NCP को सरकार बनाने को बुलाया जाएगा


महाराष्‍ट्र में सरकार गठन के लिए तैयारी तेज हो गई है। भाजपा द्ववारा सरकार गठन से मना करने पर शिवसेना ने सरकार गठन की तैयारी तेज कर दी है। सोमवार को राजनीतिक घटनाक्रम काफी तेजी से बदला। एनसीपी की मांग पर शिवसेना एनडीए गठबंधन से बाहर निकल आई। इसके लिए उसके केंद्र सरकार में मंत्री अरविंद सावंत ने इस्‍तीफा दे दिया। वहीं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सरकार गठन के लिए बातचीत की। सरकार गठन को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने टेलीफोन पर बातचीत की।


कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने जयपुर के एक होटल में रुके विधायकों से बातचीत की। ज्‍यादातर विधायकों ने शिवसेना के नेतृत्‍व में सरकार के समर्थन में हामी भरी। सूत्रों के अनुसार म‍हाराष्‍ट्र में कांग्रेस शिवसेना के नेतृत्‍व में बनने वाली सरकार को बाहर से समर्थन देगी।


महाराष्ट्र के राज्‍यपाल ने बयान जारी कर कहा कि शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे को सरकार बनाने के लिए अपनी इच्छा और क्षमता व्यक्त करने के लिए बुलाया गया था। शिवसेना नेताओं ने राज्‍यपाल से मुलाकात की और एक पत्र सौंपकर सरकार बनाने की इच्छा व्यक्त की। हालांकि, वे गठबंधन सहयोगियों से समर्थन के अपेक्षित पत्र प्रस्तुत नहीं कर सके। इसलिए राज्यपाल ने राज्‍य की तीसरी सबसे बड़ी एनसीपी पार्टी के चुने हुए सदस्यों के नेता अजित  पवार को अपनी इच्छा और सरकार बनाने की क्षमता बताने के लिए कहा है


एनसीपी नेता अजित पवार ने कहा, 8:30 बजे राज्‍यपाल ने हमें बुलाया और मुझसे मिलने आने के लिए कहा। छगन भुजबल, जयंत पाटिल और अन्य के साथ मैं उनसे मिलने जा रहा हूं। हमें इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि उसने हमें क्यों बुलाया। राज्यपाल एक महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं इसलिए हम उनसे मिलने जा रहे हैं।